पेन्टिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता
अदरणीय अपर पुलिस अधीछक महोदय गोंडा के आदेश के अनुपालन में आज राजकीय बालिका हाई स्कूल जामदरा झंझरी में माह नवम्बर यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत पेन्टिंग/पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई व स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट द्वारा ग्रामीणजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।